प्रबंधन व्यवस्था

सहकारी समिति बनाकर पूरे डेयरी स्टेट की व्यवस्था की जायेगी
  • प्रबंधन व्यवस्था

  •          सहकारी समिति बनाकर पूरे डेयरी स्टेट की व्यवस्था की जायेगी । डेयरी स्टेट की प्रबंधन व्यवस्था हेतु समस्त व्यवसायियों को सम्मिलित करते हुए ‘‘सहकारी समिति’’ बनाकर किया जायेगा । सहकारी समिति का गठन जो व्यवसायी डेयरी स्टेट में स्थापित होगे उन्हीं में से सहकारी समिति के सदस्यों का चुनाव, आबंटी चुनाव या आम सहमति के द्वारा करेंगे । सहकारी समिति में निम्नानुसार पदाधिकारी होंगे -
  • 1. अध्यक्ष
  • 2. सचिव
  • 3. कोषाध्यक्ष
  • 4. पांच सदस्य
  •          डेयरी स्टेट की स्थानीय प्रबंधन व्यवस्था जैसे कि साफ, सफाई, सुरक्षा, सड़कों की मरम्मत, विद्युत एवं जल व्यवस्था आदि की देख-रेख करना ।
  •          डेयरी स्टेट में स्थापित होने वाले व्यवसायी को 50 पैसे प्रतिवर्ग फुट प्रतिमाह की दर से भूखंड आवंटित किये जायेंगे | इसके अतिरिक्त 11000 वर्गफुट से 14999 वर्गफुट तक के भूखंड पर रु. 40,000/-, 15000 वर्गफुट से 20999 वर्गफुट तक के भूखंड पर रु. 60,000/- एवं 21000 वर्गफुट से 25000 वर्गफुट तक के भूखंड पर रु. 1,00,000/- सुरक्षा निधि 10 वर्ष तक के लिये जमा कराई जायेगी | जिस पर भूखण्ड आबंटी को किसी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा । इस प्रकार भूखण्ड आवंटन शुल्क एवं सुरक्षा निधि से प्राप्त राशि से एक कार्पस फंड बनाया जायेगा | कार्पस फंड पर अर्जित ब्याज की राशि से म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के द्वारा डेयरी स्टेट का संचालन किया जायेगा ।
  •          डेयरी स्टेट में दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को विभाग द्वारा (पशु कल्याण समिति की निर्धारित दरों पर) तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान तथा रोग परीक्षण प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी । प्रस्तावित डेयरी स्टेट में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, महिलाओं को शासन के नियमानुसार आरक्षण दिया जाना प्रस्तावित है | आरक्षित वर्ग के हितग्राहियों की उपलब्धता न होने पर समिति अन्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रस्तावित डेयरी स्टेट में भूखंड आवंटित करने में सक्षम होगी |

कार्यालय पता

  • कार्यपालिक अधिकारी, म.प्र. राज्य पशुधन
    एवं कुक्कुट विकास निगम, जबलपुर
    संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, परिसर,
    मिल्क स्कीम भवन, शोभापुर रोड, आधारताल,
    जबलपुर। 482004
  • साइट का पता : डेयरी स्टेट परियोजना,
    म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम, जबलपुर
    ग्राम - खम्हरिया (बरेला), जनपद पंचायत, जबलपुर
  • Phone No.: 942-538-9353